काछोला 30 अक्टूबर-स्मार्ट हलचल|काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी उपनिरीक्षक पद से पदोन्नत होकर पुलिस निरीक्षक सीआई पद पर पदोन्नति हुई है।जानकारी के अनुसार करीब 40 दिन की ट्रेनिंग बाद सीआई श्रद्धा पचौरी भीलवाड़ा पुलिस मुख्यालय पहुंची जहां पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने थाना प्रभारी पचौरी को स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी।काछोला थाना प्रभारी पचौरी का सीआई पद पर पदोन्नति से पुलिस स्टाफ,सीएलजी सदस्यों सहित आदि ने थाने पहुंचकर बधाई दी।


