Homeभीलवाड़ाकाछोला तहसील की आठो ग्राम पंचायतों के मूलनिवास एवम जाति प्रमाण पत्रों...

काछोला तहसील की आठो ग्राम पंचायतों के मूलनिवास एवम जाति प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेशन मे आ रही तकनीकी समस्या, समाधान की मांग

विक्रम सिंह
काछोला । जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की काछोला तहसील नवसृजित जिला शाहपुरा के सीमांकन मे आने के बाद तहसील क्षेत्र से जुड़ी समस्त आठो ग्राम पंचायतों के राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के कार्यो मे तकनीकी खामियों के कारण ग्रामवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

डॉ अंबेडकर युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने बताया कि जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत काछोला तहसील के आठो ग्राम पंचायतों के राजस्व संबंधित एवम ई मित्रों से होने वाले अन्य कार्यो मे तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! काछोला तहसील क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों एवम अन्य लाभार्थियों के जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्रों के डिजिटल वेरिफिकेशन मे काफी समय से लम्बित होने के कारण विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ! विगत एक महीने पहले तक उक्त कार्य मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय से किये जा रहे थे लेकिन अगस्त माह से उक्त कार्यों को मांडलगढ़ और जहाजपुर उपखंड क्षेत्र से सम्बंधित अधिकारी एक दूसरे पर थोप रहे हैं जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है और ई मित्र संचालकों को अनेको तरफ से आ रही परेशानियों के समाधान को लेकर काछोला नायब तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा !

ज्ञापन के दौरान शंकर लाल रेगर, धनराज बलाई , श्रीराम रेगर, चांदमल जाड़ोटिया,शिवराज रेगर,दिनेश चंद्र तेली आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES