काछोला । विक्रम सिंह
जहाजपुर उपखंड क्षेत्र का काछोला कस्बा भारत बन्द के आह्वान पर सम्पूर्ण स्वैच्छिक शांति तरीके से बन्द रहा! अनुसूचित जाति – जनजाति समुदाय के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर सैकड़ों की संख्या में काछोला बायपास होते हुए मुख्य सदर बाजार मे जय भीम, बाबा साहब अमर रहे , जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से ,चप्पा चप्पा गूंज उठेगा जय भीम के नारों से कस्बे को गूंजायमान कर दिया।
पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही हर गली नुक्कड़ बस स्टैण्ड बाई पास चौराया पर मुस्तैद खड़े दिखाई दिए और सैकड़ों की रैली के आगे आगे जवान पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पर पहुंचे !
ब्लॉक अध्यक्ष जय भीम के दुर्गा लाल बैरवा ने बताया की सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण को लेकर फैसला में अदालत ने एससी – एसटी आरक्षण में किर्मिलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने का निर्णय दिया इस फैसले से अनुसूचित जाति – जनजाति समुदाय – आदिवासी सगठनों ने बुधवार 21 अगस्त भारत बन्द किया गया !
कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा शंकर लाल चादोलिया,अभिषेक मेघवंशी,मनीष मेघवंशी,हरि किशन बैरवा,राधेश्याम कंजर,लखन हरिजन, भगवान लाल रेगर ,मुकेश मेघवंशी, देव करण रेगर, धनराज सालवी,राकेश मेघवंशी,राजू लाल मेघवंशी,भागचंद मेघवंशी, रामचंद्र बैरवा,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।