भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति क़े राम लखन ने बताया कि बुधवार सुबह चंदन पूरी से सूचना मिली कि एक गोवंश सांगानेरी गेट के पास बगीची के यहां कचरा स्टेण्ड है वहाँ घायल अवस्था में पड़ा हुआ है सुचना पर तुरंत श्री राम गौ सेवा समिति के राम लखन , राजू साहू, जसराज मौक़े पर पहुँचे ओर बछड़े को थोड़ी देर तो सर्च किया पर वो मिला नहीं कचरा इकट्ठा करने वालो ने बताया फिर बछड़ा मिला तो उसके ऊपर कचरे का ढेर पड़ा हुआ था ओर गौवंश उस कचरे के मलबे में दबा हुआ था तुरंत हमने कचरे को साइड किया और बछड़े को निकाला, बछड़ा ज़िंदा था ओर खून से लथपथ था हम तुरंत गौ सेवा रथ द्वारा उसे अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टर महेश काष्ट द्वारा उपचार किया गया बछड़े कि हालत नाजुक बनी हुई है । गौ सेवको द्वारा नगर निगम क़े ऑटो टीपर चालकों द्वारा जो गौवंश पर कचरा डाला गया उस से रोष व्याप्त है ।













