Homeभीलवाड़ाकस्बे में पुलिस के साये में निकली ऐतिहासिक वाहन रैली

कस्बे में पुलिस के साये में निकली ऐतिहासिक वाहन रैली

कस्बे में हनुमान भक्तों में दिखा पुरा जोश

गंगापुर – कस्बे में हनुमान जंयती को को लेकर लेकर के ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। कस्बे में 12 वर्ष पूर्व में उपजे विवाद के कारण प्रशासन ने रात्रि में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की। पुलिस के साए में निकली वाहन रैली। रैली के साथ प्रशासन के आला अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारी तैनात रहे। कस्बे को केसरीया झड़े से सजाया गया, मन्दिर से देर रात्री मैं निकलेगी शोभायात्रा।
सांय कालीन सर्व हिंदू संगठनों के द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर से वाहन रैली प्रारंभ हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड, डाक बंगला तक पहुंची‌ वाहन रैली के आगे प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी चल रहे थे। भारी पुलिस जाता वाहन रैली के साथ तैनात किया गया। सैकड़ो की तादाद में हनुमान भक्त केसरिया झंड़े के साथ जय श्री राम की गूंज के साथ वाहन रैली में चल रहे थे।

दिनभर गस्त करते रहे प्रशासनिक अधिकारी

चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात

कस्बे में हनुमान जयाति को लेकर के शनिवार को प्रशासनिक एवं पलिस अधिकारीयों द्वारा दिनभर निरक्षण चलता रहा। निरक्षण एवं दिनभर गस्त चलती रही। कस्बे में मुख्य चौरायों पर पलिस जाप्ता तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे में वर्ष 2013 में हनुमान जयन्ति को लेकर के उपजे विवाद के बाद बाजार 7 दिन तक बंद रहे थे। कस्बे में धारा 144 लगा दी गई थी। जिसके चलते हनुमान जयंती महोत्सव पर पुलिस चप्पे पर अपनी नजरे जमाए हुए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES