धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा 14 जनवरी। शिव सेवा समिति, सुभाष नगर द्वारा कोरोना काल में लॉक डॉउन के पश्चात, कोरोना से लड़ने तथा लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रारम्भ किये गए नीम-गिलोय के काढ़ा वितरण का गुरुवार को समापन किया गया।
समिति के अनिल जैन पप्पू ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए समिति द्वारा नीम-गिलोय, अश्वगंधा, दालचीनी, लोंग, मुलेठी, इलायची, कालीमिर्च सहित पंद्रह जड़ी बूटियों सहित तैयार काढ़े का वितरण बडी पुलिया स्थित शिव मंदिर पर पिछले सात महीने से किया जा रहा था। क्यों कि अब कोरोना वेक्सीन आ गई है तथा कोरोना का प्रभाव भी कम हो रहा है इसलिये सूर्य भगवान के उत्तरायण होने के साथ ही काढ़ा वितरण का समापन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद धर्मेंद्र पारीक, विकास जोशी, गोपाल जोशी, प्रतिभा शर्मा, लाड़ देवी जीनगर, शांता बिड़ला, शोभा शर्मा, सीमा शर्मा, सुनीता तोषनीवाल हरिश सारस्वत, सावित्री सक्सेना सहित बडी संख्या में समिति सदस्य उपस्थित थे।
अनिल जैन ने बताया कि समिति द्वारा कोरोना काल में राशन वितरण, सेनिटायजेसन, दवाइयां, हवन के साथ ही जरूरतमंद एवं आमजन के सहयोग हेतु मदद दी गई।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |