बनेड़ा । कहार समाज शाहपुरा के युवाओं श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडली शाहपुरा का सांवरिया सेठ की पांचवी पद यात्रा में शाहपुरा से सांवरिया जी गये 700 पद यात्रियों को दर्शन कर यात्रा सफल होने पर युवाओं द्वारा मंडली का माला पहनाकर प्रभु श्री राम परिवार की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया ।समाज के युवाओं ने यह आश्वासन दिया है कि श्री सांवरिया सेठ मित्र मंडली जब भी शाहपुरा में धार्मिक आयोजन करेगी तब सभी युवा अपना सहयोग देगे। साथ ही मंडली के सदस्यो द्वारा सभी कहार समाज शाहपुरा का आभार व्यक्त किया


