भीलवाड़ा । प्रान्त अध्यक्ष (महिला विभाग)डॉ.श्री मति राजेश शर्मा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष छाया द्विवेदी के नेतृत्व में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए सभी ने श्रावण संकल्प लिया और कहा की भगवान शिव के निवास कैलाश मानसरोवर को चीन के अधिपत्य से मुक्त कराने में यथाशक्ति प्रयास करेंगे।भगवान शंकर हमारे इस संकल्प को पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें। सभी ने मिलकर श्रावण मास के गीतों के साथ कीर्तन भी किया।इस अवसर पर रेखा चौहान, नीतू तोमर, कशिश तोमर, मधु विजय वर्गी, किरण गौड़, गायत्री तिवारी, अंगूरबाला,शांता विजयवर्गी,ज्ञान किरण,आदि मौजूद रही व युवा विभाग से मनोज शर्मा एवं मुकेश हिरण का भी सहयोग रहा।