भीलवाड़ा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंटो में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा जा रहे अभियान के तहत एएसपी मुख्यालय पारस जैन के निर्देशन और भीलवाड़ा सीओ सिटी के सुपरविजन और प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया । गठित टीम ने स्थाई गिरफ्तारी वारंटो के अभियान के दौरान कई मामलों में 12 स्थाई गिरफ्तारी वारंटो में फरार चल रहे स्थाई वारंटी राजेश शर्मा निवासी पुराना बापू नगर को सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार कर लिया है । टीम में कांस्टेबल जयवीर, संजय और महेश कुमार शामिल थे ।


