Homeभीलवाड़ाकैसे पढ़े नौनिहाल.. विद्यालय में भरा बारिश का पानी, नहीं हुई निकासी

कैसे पढ़े नौनिहाल.. विद्यालय में भरा बारिश का पानी, नहीं हुई निकासी

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- एक तरफ सरकार और शिक्षा विभाग बच्चों को ‘ स्कूल चले हम ’ का नारा दे रहा है, तो वहीं विद्यालय के बदतर इंतजाम शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण लगा रहे है, इसका माजरा कोटडी उपखंड क्षेत्र के रेडवास ग्राम पंचायत के गुर्जरों का झोपड़ा विद्यालय में देखने को मिला, जहां पर बरसाती पानी से विद्यालय परिसर लबालब भर गया, इससे विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं बच्चों को पानी से होकर अपनी कक्षाओं में पहुंचाना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के बाहर दोनों तरफ सीसी सड़क बनाई गई जिसके चलते विद्यालय परिसर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है । विद्यालय परिसर में जल भराव की समस्या को लेकर लेकर कई बार पंचायत और प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को अवगत करवाया है,लेकिन किसी ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया है । साथ ही पानी निकासी को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। वहीं जलभराव से विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को परेशानी हो रही है, बरसात के दिनों मे घुटने से ऊपर तक पानी लगने से कपड़े भीग जाते है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, ग्रामीणों ने पानी निकासी करवाने की मांग की है।

क्षतिग्रस्त हो रहा विद्यालय भवन

शिक्षक ने बताया कि जलभराव होने से विद्यालय भवन में सीलन आ रही है। साथ ही भवन क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है, इसके कारण बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, विद्यालय में 56 बच्चों का नामांकन है, गांव में आंगनबाड़ी का भवन नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी के बच्चे 25 भी पढ़ने आते हैं, वहीं विद्यालय में चार कमरे और एक रसोई घर बना हुआ है।जलभराव के कारण बच्चों के पोषाहार बनाने में परेशानी हो रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES