आसींद / बारणी – उज्जैन के तपस्वी बाबा एवं बाबा भूतनाथ धाम महाकाल मंदिर आश्रम बारणी के महाराज तपस्वी योगी बाबा बम बम नाथ महाराज ने एक वर्ष पूर्व बारणी मे खारी नदी का पूजन कर एवं खारी नदी में पानी की आवक को लेकर महायज्ञ किया और आश्रम में सहस्त्रधारा महायज्ञ कर खारी नदी में पानी की आवक को लेकर मंत्रों से आहुति देकर आह्वान किया था उनकी तपस्या सफल हुई और इस बार खारी नदी में पानी की आवक हुई बारणी एवं आस पास क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से खारी नदी मैं पाने की आवक नहीं होने से जलस्तर कम हो रहा है और खेती में नुक़सान हो रहा है ग्रामीण अक्षय वैष्णव ने बताया कि इसी के चलते बाबा बम बम नाथ महाराज बारणी के ग्रामीणों के साथ एक वर्ष पूर्व गाँव से गुज़र रही कई वर्षों से सूखी पड़ी खारी नदी में महायज्ञ कर पानी की आवक को लेकर मंत्रों से खारी नदी मे पानी आने का आह्वान कर सहस्त्रधारा महायज्ञ कर संकल्प लिया था जो पूर्ण हुआ भगवान महाकाल की कृपा से उनकी तपस्या सफल हुई शंभूगढ़ निवासी रोशन बारेठ, मुरली साहू ने बताया खारी नदी में पानी आने से सभी क्षेत्रवासियो में ख़ुशी की लहर है और एवं एक वर्ष पूर्व उनके द्वारा की गई खारी नदी में यज्ञ और सहस्त्रधारा महायज्ञ क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय है और इस बार खारी नदी आने बाबा बम बम नाथ महाराज नाथ की तपस्या का ही परिणाम मान रहे हैं । बम बम नाथ महाराज उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान में कई वर्षों तक तपस्या की एवं प्रतिदिन उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जाते है और क़रीब दो वर्ष पूर्व आसीन्द क्षेत्र के बारणी गाँव में बाबा भूतनाथ धाम महाकाल आश्रम की स्थापना की और इस आश्रम में 12 फ़ीट लंबा और 24 फुट चौड़ा विशाल शिवलिंग स्थापित है ।