Homeभीलवाड़ाक़ाज़ी वेलफेयर सोसायटी का रक्तदान शिविर आयोजित

क़ाज़ी वेलफेयर सोसायटी का रक्तदान शिविर आयोजित

भीलवाड़ा 26 अक्टूबर / संगानेर रोड़ स्थित दाई हलीमा हॉस्पिटल में आज रविवार को भीलवाड़ा क़ाज़ी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पहला ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रवक्ता मोहम्मद नदीम क़ाज़ी ने बताया कि इस कैंप में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा समाज के प्रथम प्रयास में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का सम्मान कर उन्हें ऑनेस्ट ब्लड सोसाइटी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के अध्यक्ष ने रक्तदान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानवता के मार्ग पर चलने वाला सबसे बड़ा पुनीत कार्य है जिसके माध्यम से हम किसी को जीवन दान दे सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के अध्यक्ष कलीम क़ाज़ी ने किया, इस अवसर पर सरपरस्त मोहम्मद युसुफ़ क़ाज़ी, सेक्रेटरी नजमुद्दीन क़ाज़ी, नायब सेकरेटरी मोहम्मद मुस्तकीम क़ाज़ी, खजांची तुफैल अहमद काजी मुन्ना क़ाज़ी, इफ्तिखार अली क़ाज़ी, जावेद क़ाज़ी, अमीनुद्दीन क़ाज़ी, शाकिर अख्तर क़ाज़ी, सुहैल अहमद क़ाज़ी, मुमताज़ुद्दीन क़ाज़ी, अमानुद्दीन क़ाज़ी सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES