Homeभीलवाड़ाककरोलिया घाटी विजेता रही टीम को 11,000 हजार रूपए का पुरस्कार दिया

ककरोलिया घाटी विजेता रही टीम को 11,000 हजार रूपए का पुरस्कार दिया

Kakaroliya Valley Winner

महावीर सेन

मांडलगढ़ क्षेत्र के गेणोली गांव में तीन दिवसीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम महासंग्राम प्रतियोगिता शिव दल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित किया ककरोलिया घाटी विजेता रही
11 ,000 हजार रूपये नकद व ट्राफी , पुरस्कार दिया गया गांव के काटबडा टीम को 5 100, रुपए नकद व ट्रॉफी पुरस्कार दिया गया इस दौरान भामाशाह शिवराज सिंह शक्तावत ने पुरस्कार को दिया ,शिव दल नवयुवक मंडल के सदस्य मांगीलाल मीणा , संचालन दुर्गेश प्रजापत,मुकेश शर्मा , शिक्षक शंकर खटीक , रोहित खटीक जितेंद्र खटीक, शिवराज खटीक दिनेश माली , शंकर लाल माली , मनीष माली , दीपक प्रजापत , मुकेश खटीक , कांग्रेस इकाई अध्यक्ष , राधेश्याम सेन ,भुरा लाल माली , सत्यनारायण माली , भाजपा यूथ अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापत , नाथू लाल माली , पप्पू लाल मीणा , मुकेश मीणा, समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES