सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव से 65 महिला सदस्यों का दल रविवार शाम को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शनों के लिए प्रस्थान किया । बलराम वैष्णव ने बताया कि वर्षों बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण व मंदिर में श्री रामलला के विराजमान होने पर ककरोलिया माफी गांव से 65 महिला सदस्यों का एक दल बस के द्वारा अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए रविवार शाम को रवाना होगा ।।













