( बलराम वैष्णव )
ककरोलिया माफी :- स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के ककरोलिया माफी गांव से आज गुरुवार को 50 जनों का जत्था प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ स्नान के लिए ककरोलिया माफी गांव से 50 महिला पुरुषों सहित 70 जनों का जत्था आज मोचडिया के मंड देवनारायण भगवान के दर्शन के बाद रवाना हुआ, जो प्रयागराज के बाद विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा करेंगे ।।