विक्रम सिंह @काछोला
ककरोलिया घांटी स्थित देव शारदा उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ‘अरावली बचाओ’ रैली का आयोजन किया विद्यालय के करीब 200 विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर गांव के प्रमुख बाजारों व मार्गों से रैली निकाली और आमजन को अरावली पर्वतमाला के संरक्षण व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जागरूक किया रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पेड़ बचाओ, पर्यावरण बचाओ, अरावली बचाओ जैसे नारों के माध्यम से संदेश दिया कि अरावली पर्वत श्रृंखला जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है रैली को देखने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी और ग्रामीणों ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई, ताकि भावी पीढ़ी प्रकृति संरक्षण के महत्व को समझ सके और समाज में सकारात्मक संदेश जा सके इस दौरान रामस्वरूप जाट श्रवण जाट शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार धोबी आदि मौजूद रहे


