Homeभीलवाड़ाकक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 97.47 प्रतिशत रहा परिणाम, शिक्षा...

कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, 97.47 प्रतिशत रहा परिणाम, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की घोषणा

भीलवाड़ा -पेसवानी
राजस्थान बोर्ड की कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर 12रू30 बजे जारी कर दिया गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से वर्चुअल माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस वर्ष कुल 13 लाख 30 हजार 190 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 12 लाख 96 हजार 495 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल परीक्षा परिणाम 97.47ः रहा, जो गत वर्ष की तुलना में 0.41ः अधिक है।
परिणाम जारी करने के दौरान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जहाजपुर से सांसद दामोदर अग्रवाल व विधायक गोपीचंद मीणा भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
प्रदेश भर में कक्षा 5 की परीक्षा के लिए 18596 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे इन पर 1330190 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 12 लाख 96495 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए कुल परीक्षा परिणाम 97.47 प्रतिशत रहा जिसमें गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.41 प्रतिशत की वृद्धि उपलब्ध रही है कुल परीक्षा परिणाम में छात्रों का उत्र्तीणता प्रतिशत 97.29 प्रतिशत जबकि छात्रों का 97.66 प्रतिशत रहा है
कक्षा 5 के परिणाम में छात्रों की तुलना में छात्रों का परीक्षा परिणाम 0.37 प्रतिशत श्रेष्ठतर रहा है प्रविष्टि समस्त परीक्षार्थियों में से कुल 2145 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है जिनके परिणाम पृथक से जारी किया जाएगा। कुल 31550 परीक्षार्थी एक या अधिक विषयों में पूरक श्रेणी में वर्गीकृत हुए हैं जिनके लिए पूर्व परीक्षा का आयोजन महा अगस्त 2025 में किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि यह सिर्फ परीक्षा का परिणाम नहीं, बल्कि लाखों बच्चों की मेहनत, लगन और जिज्ञासा की पहचान है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और हम हर विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम इसकी पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग शिक्षकों के प्रशिक्षण, डिजिटल लर्निंग, और आधारभूत ढांचे के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है।
मदन दिलावर ने कहा कि इस सफलता में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह सामूहिक प्रयास ही राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES