Homeभीलवाड़ाकल ब्लैक डे पर शाहपुरा सुबह 8:00 बजे से 10 बजे तक...

कल ब्लैक डे पर शाहपुरा सुबह 8:00 बजे से 10 बजे तक स्वैच्छिक बंद रहेगा

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 117 वे दिन भी अनवरत जारी

जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य बैठे

शाहपुरा । शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण धरना स्थल पर पहुंचे ओर शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम संघर्ष समिति वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण पाठक को सोपा । संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सत्यनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सुगन लाल बोहरा शहाबुद्दीन पठान रामप्रसाद सेन नजीर मोहम्मद गेवरचन्द घूसर अरुण राव वेद प्रकाश धाकड़ श्रवण माली पिंटू लाल सहित कई लोग क्रमिक अनशन धरने पर बैठे ।

28 अप्रैल को ब्लैक डे
जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट एवं महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा के नेतृत्व में कल 28 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रहेगा। शाहपुरा सांकेतिक बंद के दौरान सुबह 9:00 महलों के चौक से वाहन रैली निकालकर शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES