राजेश कोठारी
करेड़ा। इंद्रदेव की मेहरबानी से इस बार अच्छी बारिश होने से नदी नालों में पानी की अच्छी आवक होने से ग्रामीणों के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला चावंडिया ग्राम पंचायत में जहां इस साल भी कैचमेंट एरिया सहित क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से कोठारी नदी में पानी की आवक होने के साथ ही कलकल बहने लगी । नदी में पानी आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण नाचते गाते नदी के तट पर पहुंच कर नदी को चुनरी ओढ़ाकर मंगल गीत गाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।