Homeभीलवाड़ाकल नाम वापसी के बाद ही जहाजपुर केवीएसएस डायरेक्टर निर्विरोध चुने जाएंगे

कल नाम वापसी के बाद ही जहाजपुर केवीएसएस डायरेक्टर निर्विरोध चुने जाएंगे

जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल सदस्यों कि निर्वाचन प्रक्रिया में कल नाम वापसी के साथ ही संचालक मंडल सदस्यों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नाम वापसी के साथ ही तकरीबन सभी 12 संचालक मंडल के सदस्य निर्विरोध घोषित हो सकते है‌।

11 अप्रैल को सहकारी समिति संचालक मंडल के लिए 40 आवेदन पत्र दाखिल हुए थे प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद निर्वाचन अधिकारी श्रवण लाल कुमावत ने वैध आवेदनों की सूची जारी की थी जिस पर विधायक गोपीचंद मीणा ने मनमानी कर चुनाव प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाया था।

कृषि ऋणदात्री समितिया के आठ वैध आवेदन पाएं गए जिनमें अजय सिंह मीणा जीएसएस अध्यक्ष लुहारी, बाबू लाल मीणा जीएसएस अध्यक्ष बेई, हाथीराम गुर्जर जीएसएस अध्यक्ष खजुरी, उदयलाल कुम्हार जीएसएस अध्यक्ष तस्वारिया, शिवराज जाट जीएसएस अध्यक्ष गंधेर, मांगी देवी धाकड जीएसएस अध्यक्ष भगुनगर, भोजराज गुर्जर जीएसएस अध्यक्ष आमल्दा, राजकुमार जाट जीएसएस अध्यक्ष ठीठोड़ी के नाम शामिल हैं। इन 8 नामों में से 2 जनों की नाम वापसी के साथ ही 6 जनों का क्रय विक्रय सहकारी समिति निर्विरोध डायरेक्टर बनना तय है।

इसी तरह कृषक व्यक्तिगत सदस्य के लिए आठ वैध आवेदन पाएं गए जिनमें आत्माराम मीणा एस.टी,
बिसना धाकड़ सामान्य, रेणु मालु महिला, आदर्श आर्य लक्की सामान्य, बाबूलाल खटीक एस.सी, गोकुल लाल रेगर एस.सी, रतन लाल धाकड सामान्य, कैलाशी देवी मीणा एसटी महिला के नाम शामिल हैं। कृषक व्यक्तिगत सदस्य के लिए 6 में से एक सामान्य वर्ग और एक एसी वर्ग से 2 जनों की नाम वापसी के साथ ही 6 जनों का क्रय विक्रय सहकारी समिति निर्विरोध डायरेक्टर बनना तय है। जिनमें एक स्थान अनुसूचित जाति वर्ग के लिए एक स्थान अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए और दो स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है।

क्रय विक्रय सहकारी समिति के 12 संचालक मंडल सदस्य निर्विरोध चुने जाने के बाद जीएसएस के बाद अब केवीएसएस पर भी कांग्रेस काबिज होगी। यह बड़ी जीत का सेहरा बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर के सिर पर बंधेगा। कल सबकी नजरें क्रय विक्रय सहकारी समिति में हो रहे चुनाव में नाम वापसी पर रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -