भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कल से शीतकालीन अवकाश शुरू होने जा रहा है। हालांकि अभी तक कई स्कूलों में बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है, जबकि फरवरी माह से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल खोलने की छूट दी जा सकती है। जानकारी के अनुसार एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर विद्यालय खोले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों की स्वीकृति अनिवार्य होगी। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर सकता है।


