Homeभरतपुरकलाकारी माता जी के मंदिर व मंदिर के जमीन पर किया जबरन...

कलाकारी माता जी के मंदिर व मंदिर के जमीन पर किया जबरन कब्जा,Kalakti Mata Ji temple encroachment

कलाकारी माता जी के मंदिर व मंदिर के जमीन पर किया जबरन कब्जा,Kalakti Mata Ji temple encroachment

-> मंदिर पर ताला लगाकर ब्राह्मण पुजारी को किया सेवा पूजा से वंचित।

स्मार्ट हलचल/

 महेंद्र कुमार सैनी

नगरफोर्ट पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने जबरन मंदिर व मंदिर की करीब 12 बीघा जमीन हड़पने का 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उनियारा के आदेश पर नौ व्यक्तियों के खिलाफ मंदिर की जमीन जबरदस्ती हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। नगरफोर्ट कस्बे के निवासी सोनू शर्मा ने लघु पुष्कर मांडकला सरोवर के पास प्राचीन कलकारी माता जी महाराज का मंदिर व मंदिर की करीब 12 बीघा जमीन को प्रजापत समाज के कैलाश पुत्र गंगाराम उम्र 60 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट, शिवजी पुत्र जगदीश उम्र 50 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट,जगदीश पुत्र रामनारायण उम्र 55 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगर फोर्ट, राजेश पुत्र बजरंग उम्र 45 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगर फोर्ट, राजू लाल पुत्र नामालूम उम्र 45 वर्ष जाति कुमार कुम्हार निवासी नगरफोर्ट, महावीर पुत्र लादु उम्र 45 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट, रामदयाल पुत्र लादु उम्र 55 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट, पहलाद पुत्र मोहन उम्र 48 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट,चौथमल पुत्र पांचू लाल उम्र 45 वर्ष जाति कुम्हार निवासी नगरफोर्ट के खिलाफ जबरदस्ती मंदिर की जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया है।परिवारी के दादा माधो लाल पुत्र बालबक्श जाति ब्राह्मण पुजारी की हैसियत से कलकारी माताजी की सेवा पूजा, सुरक्षा व रखरखाव हेतु पूर्व ठिकाना उनियारा द्वारा सन 1949 में नियुक्त किया था। परिवादी के दादा जब तक जीवित थे माताजी के तेल भोग, सेवा करते थे, उनकी मृत्यु के पश्चात उक्त मंदिर उनके बाद विरासत में माफी कृषि भूमि करिब 12 बीघा पर परिवादी के पिता द्वारा खेती की जाती रही है। प्रजापत समाज के करीब 9 व्यक्तियों ने आपस में जालसाजी करते हुए षड्यंत्र रचकर कुटनीति पूर्वक फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन को हड़पने की नीयत से फर्जी कागज तैयार कर लिए हैं। फर्जी तरीके से संस्था व समिति भी बना ली है। परिवादी ने नौ लोगों पर आरोप लगाया की जमीन की फसल बेचकर भी मंदिर की सेवा पूजा नहीं करवाते हैं। परिवादी ने रिपोर्ट में लिखा कि उक्त जमीन की पेनल्टी व राजस्व रिकॉर्ड में परिवादी के दादा व पिता का नाम गैर खातेदारी में चला आ रहा है। परिवारी को मंदिर की भूमि पर काशत करने में बाधा उत्पन्न करते हैं। पारिवारिक उक्त फसल को संभालने गया तो जान से मारने की भी धमकी देते हैं। थानाधिकारी ने नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES