अक्षय पारीक
खजूरी|स्मार्ट हलचल| खजूरी उपतहसील मुख्यालय पर होने वाले चार दिन के कार्यक्रम की शुरुआत 29/1/2026 को प्राप्त है 9:15 बजे रघुनाथ जी के मंदिर से कलश यात्रा वह रघुनाथ जी मंदिर से रघुनाथ जी महाराज का बेवाण लेकर ग्राम वासी चारभुजा मंदिर पहुंचे वहां से चारभुजा नाथ का बेवाण साथ मे लेकर कलशयात्रा के साथ बेवाण नगर भ्रमण किया नाश्ते गाते हुए पुष्प वर्षा करते हुए गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पहुंचे और बस स्टैंड से कथा स्थल पहुच कर कलश यात्रा संपन्न हुई कथा स्थल पर कथा वाचक सुश्री अनीता किशोरी बजरंगगढ़ द्वारा नानी बाई का मायरा का वाचन कीया जो 5बजे तक चला आयोजक के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया यह मायरा 1:00 बजे साय 4:00 बजे तक चलेगा और बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए रहने खाने-पीने की व्यवस्था की गई है और प्रतिदिन दिन में कथा का आयोजन होगा और रात को सांस्कृतिक प्रोग्राम होगा













