दिनेश कुमार सुवालका
भटेड़ा – बनेड़ा क्षेत्र के जासोरिया के जासोरिया की झोपड़ियां में बुधवार को श्री चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जासोरिया की झोपड़ियां चारभुजा नाथ मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें 111 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया। आयोजन कमेटी के मुकेश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीतराग तपोनिष्ठ सम्राट यज्ञ राष्ट्रीय संत श्री श्री 108 महन्त श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में श्री राधाकृष्ण, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पार्वती मंगल हर्षवर्धन कथा का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ के आचार्य पंडित कृष्ण गोपाल जी दाधीच कनेछन कलां, पं पवन कुमार जी शास्त्री आगुचा होंगे। 25 में रविवार को आसपास के गांव से प्रभात फेरिया का संगम होगा। व राधा कृष्ण शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।