श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जीवन मे मोक्ष की प्राप्ति सम्भव-बाल व्यास स्वाति ,प्रगति
माण्डलगढ़ नगर में कलशयात्रा के साथ विधि-विधान से हुआ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का हुआ श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शुभारंभ
माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल/नगर की पुरानी आबादी में स्थित आम्बा की बावड़ी परिसर में बुधवार से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर गाजे बाजे के साथ माण्डलगढ़ में आम्बा की बावड़ी कथा स्थल पर पहुंची। यहां पर श्री श्री 108 महंत श्री जानकीदास जी महाराज आम्बा की बावड़ी के सानिध्य में बाबा बर्फानी जी की स्मृति में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कथा वाचक बाल व्यास स्वाति एवं प्रगति श्री वृंदावन धाम उतरप्रदेश के मुखारविंद से हुआ। बुधवार को श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कथावाचन में भक्त ज्ञान वैराग्य के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं कथा श्रवण से होने वाले लाभ व श्रीमद भगवत कथा श्रवण के महत्व से अवगत कराया गया। कथा श्रवण के लिए नगर सहित आसपास के गांवों में गेनोली,बल्दरखा,होड़ा,बीगोद,त्रिवेणी, लाडपुरा,फलासिया,सराणा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।इस मौके पर सन्त महंत श्री नरोत्तम दास जी,महंत प्राणदास जी चंदेरिया,मुख्य यजमान गोविंद ब्रमभट, ओमप्रकाश तेली व पूरे बर्फानी मण्डल एवं नगरवासियों द्वारा कथा का आयोजन उत्साह व हर्षोल्लास से किया जा रहा है। विदित रहे कि बाल्यावस्था से ही श्रीमद भागवत कथा वाचन कर रही बहिनें बाल व्यास स्वाति जी एवं प्रगति जी,श्री वृंदावन धाम उतरप्रदेश
के मुखारविंद से माण्डलगढ़ नगर में यह 64 वी श्रीमद भागवत कथा होगी जिसको लेकर नगरवासी उत्साहित है। नगर की आम्बा की बावड़ी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 अक्टूबर तक दोपहर एक से शाम पांच तक किया जायेगा।