एनएसएस स्वयं सेवकों ने गोद ली कालबेलिया बस्ती में रैली निकाल कर जागरूकता का दिया संदेश
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक। स्मार्ट हलचल/देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन कालबेलिया बस्ती में जाकर स्वयं सेवकों ने स्वछता रैली निकाल कर वहां के लोगों से संवाद किया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्राध्यापक गिरधारी लाल शर्मा के साथ स्वयं सेवकों ने कालबेलिया बस्ती में पहुंचकर वहां स्वच्छता एवं जनसंख्या नियंत्रण के बारे में लोगों से संवाद किया तथा बस्ती में जागरूकता नारे लगाकर रैली निकाली। इसके पश्चात पास ही स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर परिसर में साफ सफाई की। यहां उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवकों ने दूनी नगर पालिका स्थित कालबेलिया बस्ती को गोद लेकर शिक्षा,स्वच्छता,सफाई तथा जनसंख्या नियंत्रण आदि के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है।