भीलवाड़ा । नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव को ज्वाइनिंग के साथ ही भीलवाड़ा पुलिस ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है । अलग अलग धाराओं में अपराधियो पर कार्यवाही जारी है । भीलवाड़ा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान ब्लेक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबरी वाहन और 38 पुलिस एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही को अंजाम दिया ।
एसपी ने बताया की आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी । भीलवाड़ा पुलिस ने बिना नंबरी 7 वाहन, ब्लेक फिल्म लगे 81 वाहनों के चालान बनाए साथ ही , 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही करते हुए 12 वाहनों को जब्त किया । इसके अलावा 38 पुलिस एक्ट में 25 वाहनों को जब्त कर अन्य एमवी एक्ट में 91 वाहनों का चालान किया । एसपी यादव ने शनिवार शाम को नाकाबन्दी के निर्देश दिए थे इस दौरान ए एस पी विमल सिंह, सीओ सिटी अशोक जोशी, श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर व जिले के समस्त वृत्ताधिकारीयो के सुपर विजन मे जिले के थानाधिकारीयों को ब्लेक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबरी वाहन, 38 पुलिस एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही का टास्क दिया था । टास्क के निर्देशानुसार टीमें गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया । गठित टीमों द्वारा 7 बिना नंबरी वाहन पर की गई कार्यवाही, 81 ब्लेक फिल्म लगे वाहनों का किया चालान, 12 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया, 38 पुलिस एक्ट में 25 वाहनों को किया जब्त तथा अन्य एमवी एक्ट में 91 वाहनों का चालान किया गया।