पीएम श्री धामनिया की छात्रा शिवानी पारीक को मिली स्कूटी
काछोला 18 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत छात्रा शिवानी पारीक को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्राप्त होने पर स्थानीय विद्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।शिवानी पारीक ने उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023 में कला वर्ग में अध्ययन करते हुए 87% अंक प्राप्त किए शिवानी वर्तमान में श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय महिला आश्रम भीलवाड़ा में 4 वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने छात्रा शिवानी को मुंह मीठा करवा कर बधाई दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं को कहा कि पढ़ाई जीवन का आधार है ,अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ,शिवानी को प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि अब गांव से भी छात्राएं आगे बढ़ रही है।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश पारीक, देवेंद्र पारीक ,जगदीश चंद्र मंत्री, नंदलाल प्रजापत, नाथूलाल सुथार ,महावीर वैष्णव, सुशीला कटेवा, रामप्यारी मीना राजाराम प्रजापत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश चंद्र मंत्री ने किया।