Homeभीलवाड़ाकल इन इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कल इन इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

भीलवाडा, 08 सितंबर। अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता(पवस-प्) राम मिलन यादव ने बताया कि 33/11केवी एमजी ग्रिड- नेहरू रोड़, विद्दयुत नगर, संजय कॉलोनी, रामस्नेही हॉस्पिटल, कलकी पूरा, आमलियो की बाड़ी, पुराना चदइ बैंक, गुलनगरी, माली खेड़ा व श्री गेस्ट हाउस, सदर बाजार, यूआईटी मार्केट, भोपालगंज, मैन मार्केट, बालाजी मार्केट, सुबह की सब्जी मंडी, प्लाजा, लोटस, सीताराम जी बावड़ी, सूचना केंद्र, गोकुल प्लाजा, बाहेती पैलेस, रोडवेज बस स्टैंड के सामने, अग्रवाल भवन, सेवा सदन रोड़ ,आदर्श मोहल्ला ,दरोगा मोहल्ला, महेश कॉलोनी, प्रताप टॉकीज, वीर सावर कर चौक, नेहरू कॉम्प्लेक्स, भूपाल क्लब, नेपाली मार्केट व आज़ाद चौक, मंगला चौक, कटला, गुलमंडी, महारानी ट्रेड सेंटर, भीमगंज थाना ,सराफा बाजार, गार्गी हॉस्पिटल ,शर्मा हॉस्पिटल ,बाहेती की बगीची व महात्मा गांधी हॉस्पिटल, छोटी हरनी, जमुना विहार, ओडो का खेड़ा, तेरापंथ नगर के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में 9 अक्टूबर को प्रातः 08ः00 बजे से 01ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी प्रकार मारुति कॉलोनी, हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रॉड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़, शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि, रेलवे लाइन के पास, किंजल वाटर, भट्टे के पास, आर्यव्रत कॉलोनी, देवनारायण डेयरी, 200जि रोड, सनसिटी वाटर पार्क, आदि मालोला चौराहा, बालाजी का खेड़ा, गवारिया के माताजी, रुक्मणि एन्क्लेव के पीछे का एरिया ,हिन्दू इंटरनेशनल स्कूल, किंजल वाटर, लूडो हाउस, सामुदायिक केंद्र, आर्यवर्त कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, बाबूलाल जी का भट्टा, प्लास्टिक फेक्ट्री, पट्टी स्टॉक, देवनारायण डेयरी, फन सिटी पार्क, ओस्तवाल कलोनी, 200जिरिंग रोड़ आदि क्षेत्र में तथा शारदा फीडर- शारदा कॉलोनी, विश्नोई खेड़ा, रुक्मणि कॉलोनी, विराट नगर, बालाजी कॉलोनी के आसपास क्षेत्र में एवं 33/11 केवी आरसी व्यास ग्रिडः-आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आरसी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास मदर टेरेसा स्कूल के सामने, गँवारिया बस्ती, पालड़ी रॉड, शिव मंदिर, देवनारायण मंदिर, राम मंदिर ,आलोक स्कूल, टेम्पो स्टैंड, इ, ब सेक्टर सुभाष नगर, बाबा रामदेव मंदिर, 5 सेक्टर तब व्यास, शिवजी गार्डन आदि यूनिक होटल, सुखाड़िया नगर, इंडिया दमू, एंटीकरप्शन ऑफिस, ब्यावर बुकिंग, एलपीजी इंडियन ऑयल, सुखाड़िया सर्कल, सेंट असलम स्कूल, मिलन वाटिका, अजमेरा हॉस्पिटल, बायोस्कोप, सुप्रीम मोटर, न्प्ज्, सुभाष नगर स्कूल,ं, इ सेक्टर सुभाष नगर, मलान आदि टंकी के बालाजी के सामने, रामदेव मंदिर के पास, सुभाषनगर, ह, ि, सेक्टर राजपूत कॉलोनी,चम्पालाल हलवाई, मंगल मूर्ति चौराहा, असर्वा सर्विस सेंटर, मधुवन वाटिका, रमा विहार, डी मार्ट आदि आरसी व्यास सेक्टर 7 स्पर्श हॉस्पिटल के सामने आर सी व्यास सेक्टर 5 श्री नाथ सर्किल आस पास का 11केवी मोदी ग्राउंड फीडर स्वास्तिक हॉस्पिटल ,वाटर वर्क्स सेक्टर नंबर 8, 9 ,10, नवजीवन पब्लिक स्कूल ,आर के हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, देव मदज हॉस्पिटल ,गुर्जर समाज छात्रवास , भंसाली हॉस्पिटल , आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर ,2,3,4 इंद्रा गांधी कम्युनिटी हॉल, व शिवाजी गार्डन, व मजदूर चौराहे के आसपास का क्षेत्र में सुबह 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES