भीलवाड़ा । कलकत्ता में महिला डाक्टर के साथ बलात्कार व निर्मम हत्याकांड का सुभाष नगर टेम्पु युनियन ने महिला डाक्टर को श्रंदाजली देकर विरोध किया। भीलवाडा के सुचना केन्द्र पर बगाल के कलकत्ता मे महिला डाक्टर के साथ हुई बलात्कार व दरिदगी का सुभाष नगर टेम्पु युनियन के अध्यक्ष धमेन्द्र शर्मा के नेतुत्व मे महिला डाक्टर को हार्दिक श्रंदाजली दी सुभाष नगर टेम्पु युनियन ने बलात्कार की घटनाओ का विरोध किया ओर सुभाष नगर टेम्पु युनियन ने महिलाओ पर बलात्कार करने वाले को फासी देने की मांग की । टेम्पु युनियन अध्यक्ष धमेन्द्र शर्मा ने बताया कि कलकत्ता व देश मे महिला बलात्कार की दिनो दिन घटना बढ रही हे यह बहुत ही चिन्ता का विषय हे सभी राज्य सरकारे व केन्द्र सरकार इसको रोकने के लिऐ कडा कानुन बनवाऐ ओर सरकार उस कानुन का कडाई से पालन भी करे । इसमे सोभाग सिह,रतन खारोल,लक्ष्मण सिह आदि सदस्य उपस्थित हुऐ ।