कलपतरू पॉवर ट्रान्समिशन लिमिटेड के द्वारा की नई संविदा के अनुरूप काश्तकारों की तुडी प्राप्त करने से किया मना,
—> पीड़ितो ने जिला कलेक्टर से लगाई न्याय कि गुहार,
—> कर्जदारों एवं काश्तकारों क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ कलपतरू पॉवर प्लान्ट पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी,
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा के कलपतरू पॉवर ट्रान्समिशन लिमिटेड के द्वारा की नई संविदा के अनुरूप काश्तकारों की तुडी प्राप्त नहीं करने से कलपतरू पॉवर प्लाट के द्वारा प्रार्थी से यह संविदा की थी कि प्रार्थी से कलपतरू पॉवर प्लान्ट एग्रीमेन्ट कमेटी के महिपाल चौधरी,महेन्द्र पंचोली,ने अप्रैल 2023 को सविंदा की थी कि प्रार्थी उक्त क्षेत्र के काश्तकारों से सरसों की तुडी इकट्ठा कर कलपतरू पॉवर प्लान्ट पर 23 हजार क्विटंल (230 टन) तुडी प्लान्ट मे पहुंचायेगा और समस्त तुडी का भुगतान कलपतरू पॉवर प्लान्ट द्वारा प्रार्थी को ट्रान्सपोर्ट की राशि सहित 340/-रूपये प्रति क्विंटल की दर से अदा करेगें, जिस हेतु प्लान्ट कम्पनी द्वारा 860, कोड सिरियल नं0 – 16 जारी किये गये थे। प्रार्थी ने उक्त क्षेत्र के काश्तकारों से उक्त तुड़ी इकट्ठा कर ली। उक्त प्राप्त की तुडी मे से 30-40 टन के लगभग सरसों की तुडी कलपतरू पॉवर प्लान्ट मे प्रार्थी ने सुपुर्द कर दी और जब शेष तुडी प्रार्थी ने कलपतरू पॉवर प्लान्ट मे पहुचाने की बात कही तो उन्होने बारिश के बाद पहुंचाने की बात कही। उसके बाद बिपर जॉय तौफान/बरसात आ जाने से प्लान्ट ने तुडी लेने से रोक दिया। उसके बाद प्रार्थी ने प्लान्ट मे जाकर तुडी प्राप्त करने को कहा तो उन्होने अपने प्लान्ट मे जगह का अभाव होना बताया, उसके बाद प्रार्थी ने पुन सम्पर्क कर उन्हे तुडी प्राप्त करने को कहा तो उन्होने बताया कि अभी अन्य छोटे ठेकेदारों की भीड़ लगी हुई है। इसलिए अभी हम जिनसे तुडी कम मात्रा मे प्राप्त करनी है। उनसे तुडी प्राप्त कर रहे है। तुम्हारा ज्यादा माल है, जिसे हम दिसम्बर जनवरी माह मे प्राप्त कर लेगें। प्रार्थी ने दिसम्बर जनवरी माह मे पुनः माल तुडी पहुचाने की बात कही तो वह मणमेटरी कर रहे हैं। वहीं उच्च अधिकारियों का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे। प्रार्थी ने कल उनके उच्चाधिकारी आनन्द चौपड़ा व हितेश गोयल से सम्पर्क किया तो यह प्रार्थी को आश्वासन देते रहे कि आपका तुडी का माल अगले महिने प्राप्त कर लेगें। प्रार्थी ने कर्ज लेकर सेकड़ों काश्तकारों से तुडी प्राप्त की है। प्रार्थी के पास वर्तमान में लगभग 200 टन तुडी का माल रखा हुआ है, इसका काफी समय से किराया व सार सम्भाल मे काफी खर्चा करना पड़ रहा है। और शेष माल का भुगतान भी रूका हुआ है, जिससे आस-पास के काश्तकार व कर्जदारों को गम्भीर परेशानी हो रही है। प्रार्थी व उसके साथ अन्य लोग भी मानसिक रूप से पीड़ित हो रहे है, यदि प्रार्थी से उक्त तुडी माल प्राप्त नही किया गया तो लाखों रूपये कर्ज मे डूब जायेगे तथा इस क्षेत्र मे स्थित उधोग कलपतरू पॉवर प्लान्ट के प्रति लोगों मे अविश्वास पैदा होगा और उसकी ख्याति को हानि होगी। इस कार्य में प्रार्थी का प्रशासनिक सहयोग की आवश्कता है। प्रार्थी द्वारा सेकडों काश्तकारों से प्राप्त की गई। तुडी तुरन्त प्रभाव से कलपतरू पॉवर प्लान्ट से अपनी संविदा एवं आश्वासन के अनुरूप तुरन्त तुडी प्राप्त कर उसका भुगतान प्रार्थी को कराया जाना आवश्यक है। टोंक जिला कलेक्टर से लक्ष्मण मेहरा पुत्र हनुमान प्रसाद मेहरा जाति कीर निवासी अलीगढ़ ने प्रार्थना पत्र पेश कर न्याय की घुवार लगाईं कि यदि कलपतरू प्रोजेक्टपीटर इन्टरनेशनल बायोमास एनर्जी लिमिटेड तहसील उनियारा जिला टोंक को तुरन्त प्रभाव से निर्देशित किया जावे कि प्रार्थी से की गई संविदा के अनुरूप तुडी का माल प्राप्त कर उसे उक्त तुडी का भुगतान करवाया जावें,नही तो प्रार्थी को मजबूरन अपने सहयोगी कर्जदारों एवं काश्तकारों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ कलपतरू पॉवर प्लान्ट के मजबूरन विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करने की दी चेतावनी।