सांवर मल शर्मा
आसींद । कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट की बैठक बाबा धाम परिसर में आयोजित हुई वहीं बैठक में अध्यक्ष जया वादवानी कोटा निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट की बैठक में समाज में हो रही कुरीतियों को समाप्त करना एवं समाज सुधार के अनेक फैसले लिए गए । बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर जया वाधवानी कोटा निवासी उपाध्यक्ष फखरुद्दीन दौलतगढ़ नीलू गर्ग भीलवाड़ा महासचिव रतनलाल आचार्य पूर सहायक सचिव मुकेश सोनी पुर कोषाध्यक्ष महावीर जांगिड़ केरिया सहायक कोषाध्यक्ष निर्मल सिंघवी पुर प्रचार मंत्री बृजेश शर्मा भीलवाड़ा संगठन मंत्री देवकरण पारीक कावा का खेड़ा महावीर सेन पुर अशोक गर्ग भीलवाड़ा मीडिया प्रभारी जगदीश गर्ग दडावट फोटोग्राफी मीडिया बंटी छिपा पुर मंत्री सोशल मीडिया सांवरमल शर्मा पत्रकार कालियास आदि को अलग-अलग संगठन पर पद देकर पद की शपथ दिलाई गई एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया वहीं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष जया वाधवानी ने बताया कि हर महीने अलग-अलग क्षेत्र में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज सुधार के लिए क्या क्या कदम उठाया जा सके ।