Homeभीलवाड़ाकल्याणपुरा सीनियर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

कल्याणपुरा सीनियर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह

कल्याणपुरा सीनियर स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह
मुकेश खटीक
मंगरोप।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अमरसिंह गुवारड़ी,विशिष्ट अतिथि प्यारे लाल शर्मा सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत स्वरूपगंज,उपसरपंच देवेंद्र सिंह चुंडावत,पर्यावरण प्रेमी(RCM)महेश शर्मा,स्वरूपगंज स्कूल प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा,दर्री स्कूल प्रधानाध्यापक दिनेश काबरा,अध्यक्षता समाज सेवी गोपीलाल नायक ने की।प्रधानाचार्य भानु प्रकाश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पशचात मंचासीन अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।विद्यालय गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये मंचासीन अतिथियों को विद्यालय विकास हेतु आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई।26 जनवरी 2023 को विद्यालय विकास हेतु भामाशाह सहयोग राशि 135800/- एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा 55800/-प्राप्त हुई जिसमे से 160000 प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत फर्नीचर हेतु SAMSA ऑफिस भीलवाड़ा में जमा करवाई गई और 29500/-पेयजल के लिए खर्च किये गये।विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 के लिए व्याख्याता नही होने के बावजूद शिक्षणकार्य को सुव्यवस्थित संचालित किया जा रहा है जिसमे शिव प्रसाद चौधरी की अहम भूमिका रही है ।चौधरी द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों का अध्ययन कराते हुये उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने गुर सिखाये।शिव प्रसाद चौधरी का हाल ही में RAS 2021 में चयन हुआ है।मुख्य अतिथि ने अभिभावकों एवं ग्रामवासियों द्वारा किये गये आर्थिक सहयोग की सराहना करते हुये विद्यालय स्टॉफ द्वारा नवाचार करते हुये श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीफ की।विद्यालय स्टॉफ द्वारा भौतिक सुविधा हेतु ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से 55800/- की राशि का विद्यालय को सहयोग करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया साथ ही विद्यालय से सम्बन्धित विकास कार्यो में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्यारे लाल शर्मा ने विद्यालय विकास में सभी अभिभावकों को सहयोग करने को कहा साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान के समतलीकरण एवं खेल मैदान को विकसित करने का आस्वासन दिया।उपसरपंच चूंडावत ने विद्यालय में निरंतर आर्थिक सहयोग करते रहने की परम्परा को बनाये रखने के की कड़ी में खेल मैदान के तार बंदी करवाने का आश्वासन दिया।पर्यावरण प्रेमी श्री महेश नहवाल ने विभिन्न प्रकार के 300 फलदार एवं फूलदार पूर्व में छात्रों को वितरित किये गये पौधों की देखभाल करने एवं पौधों की सुरक्ष के बारे में बताया RCM ग्रुप के सहयोग से विद्यालय में बालिकाओ के लिये आवश्यक सुविधाओं को विकसित करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में भामाशाओ और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह(मोमेंटो)देकर सम्मानित किया।अन्त में समाजसेवी गोपीलाल नायक ने विद्यालय को सरस्वती का मन्दिर मानते हुए सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को तन मन और धन से सहयोग करने को कहा और सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को विद्यालय पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम का संचालन समर्थ कुमावत ने किया।इस दौरान किशन रेबारी,गोपाल लाल गुर्जर,संग्राम रेबारी,हरीश रेबारी,पप्पु लाल गुर्जर आदि सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES