प्रतिदिन जोखिम भरे रास्ते से निकलती है स्कूल के बच्चों की बसे व वेन
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक|देवली उपखण्ड की चन्दवाड पंचायत के कल्याणपुरा मोड़ पुलिया रोड़ तेज बारिश से जगह जगह टूट कर गढ्ढो में तब्दील हो गया हैं।पानी के ओवरफ्लो होने से पुलिया के पास वाला रोड़ टूट कर पानी मे बह गया है।जिससे आगमन में बाधा बनी हुई है।उक्त रोड़ से प्रतिदिन तीन चार गांवो के राहगीर निकलते है।तथा घाड,दूनी,सरोली के निजी स्कूलों की छात्रों की बसें वेन कार आदि यहाँ से निकलते है पास ही बड़ा नाला होने से उसमें गिरने का भय बना हुआ है पूरा रोड़ टूट गया है केवल 7,8 फिट चौड़ाई का रोड़ बचा है इससे ही लोग जान जोखिम में डाल बाइक,कार,ट्रेक्टर,मवेशी पशु आदि को निकाल रहे है पर इस ओर पीडब्ल्यूडी के किसी भी कार्मिक अधिकारियों का ध्यान नही है।हर साल बारिश के दिनों में यहाँ से रोड़ टूट जाता है रोड़ के एक तरफ पक्की दीवार बनी हुई है जिधर से पानी आता है लेकिन पानी के ओवरफ्लो बहाव साइड में पक्की दीवार नही बनी होने बार बार रोड़ व पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाती है।कल्याणपुरा के ग्रामीणों व आसपास रहने वालों ने उक्त रोड़ की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है।अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक व जिम्मेदार अधिकारियों की होगी क्योंकि रंगविलास के पास में एक तालाब बना हुआ है उसका सारा ओवरफ्लो पानी इसी नाले से निकलता है जो थोड़ी बारिश होने पर भी नाला ओवरफ्लो होने से रोड़ पर दो दो तीन फीट गहरा पानी निकलने लगता है तथा पानी मे राहगीरों को गढ्ढे दिखाई नही देने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।