Homeभीलवाड़ाकाल्यों कूद पड़यो मेला म, धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग...

काल्यों कूद पड़यो मेला म, धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

भीलवाड़ा । नगर निगम वार्ड संख्या एक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलपुरा मेंवार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी. समारोह में मुख्य अतिथि गणपत सिंह, विशिष्ट अतिथि पत्रकार बृजेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मोती लाल , सावर मल सालवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर यादगार बना दिया.

छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया. कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया.कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया छात्रों के अभिभावकगण और वार्ड वासी सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे और आनंद उठाया.
विशिष्ट अतिथि पत्रकार बृजेश शर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है. शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए. मुझको लगता है कि इन सब गुणों में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है. जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है. प्रधानाचार्य गोपाल वैष्णव ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, बेहतरीन अंदाज में अध्यापक अशोक रांका ने कार्यक्रम का संचालन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES