राम प्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/गंगापुर क्षेत्र में पीड़ित गौ सेवा में अग्रणी कामधेनु गौसेवा संस्थान ने नगर पालिका गंगापुर द्वारा संचालित श्री कृष्ण गौशाला में गौ माता को गुड़ खिलाकर दसवां स्थापना दिवस मनाया संस्थान के सदस्य हीरालाल तेली ने बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से क्षेत्र में पीड़ित,बीमार औऱ दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को उचित इलाज करा कर नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में पहुंचाया जाता है नगर पालिका द्वारा संचालित श्री कृष्ण गौशाला की स्थापना में भी संस्थान का खास योगदान रहा था शनिवार को गौशाला में मनोहर तेली, किशन लोहार, रवि माली, रुपेश माली, राहुल लोहार, संजय सेतवाल ,कालू माली, शुभम शर्मा ,जगदीश प्रजापत ,बबलू माली, कुलदीप टेलर ,जसवंत लोहार ,शुभम जैन आदि गौसेवक उपस्थित थे