जे पी शर्मा
बनेड़ा – श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार दोपहर को कमालपुरा गांव से 25 दिवसीय धार्मिक यात्रा के लिए 115 सदस्यों का दल जत्था दो बसों से भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ रवाना हुए। कथा व्यास शिवराज दाधीच(लापिया कजलोदिया) और राहुल तिवारी ने बताया कि 25 दिवसीय यात्रा का आगाज सावंलिया सेठ के दर्शन के होगा। यात्रा के दौरान पांव ज्योर्तिलिंग के साथ ही नेपाल भी जाएँगे। साथ ही इस दौरान 23 दिसंबर से जगन्नाथपुरी ( उडीसा) मे कथा व्यास शिवराज दाधीच द्वारा श्री मद भागवत कथा का वाचन किया जाएगा ।













