आसींद । भारत विकास परिषद शाखा आसीन्द के तत्वाधान में स्वर्गीय बसंत राय हरवानी की चतुर्थ पूण्य स्मृति में उनके परिवार के सहयोग से आज राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय , आमली खेड़ा की झोपड़ियां एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा की झोपड़ियां में जरूरतमंद बालकों को वस्त्र एवं फल फ्रूट वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद एवं माँ भारती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।हरवानी परिवार एवं परिषद परिवार के सदस्यो द्वारा 51 जरूरत मंद बच्चो को वस्त्र वितरण किए गए । संरक्षक गोपाल सिंह चुंडावत ने हरवानी परिवार का आभार व्यक्त किया एवं परिषद परिवार के सदस्यो से इस तरह के नेक कार्यो में ज्यादा से ज्यादा स्वेच्छिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया ।कार्यक्रम में श्रीमती विमला देवी हरवानी , प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी , अध्यक्ष मनोहर सिंह चुंडावत , सचिव विनोद पारिक , रक्तदान प्रभारी बुदिप्रकाश सुजनानी , संघठन प्रमुख राजेंद्र सेन , भगवान दास हरवानी ,भीष्म हरवानी , महिला सदस्य जशोदा साहू ,अश्वनी टेलर , श्रीमती उमा छिपा एवं परिषद के सदस्य उपस्थित रहे । अंत में स्कूल के संस्था प्रधान राजेंद्र हिंडोनिया ने आये हुए अथितियों एवं परिषद परिवार के सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।