भीलवाड़ा । भाई बहिन के अटूट प्रेम एवं रिश्ते के पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर रखियो से श्री कामधेनु बालाजी का भव्य चोला श्रृंगार किया गया | मंदिर पुजारी जगन्नाथ जी ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व पर सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यो एवं स्थानीय निवासियो द्वारा श्री कामधेनु बालाजी क़ो प्रताप सिंह जी के माध्यम से राखियो का भव्य चोला चढ़ाया गया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया | संस्थान की संस्थापक सदस्या श्रीमती विजयलक्ष्मी समदानी के अनुसार इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के श्याम लाल ओझा, बाबू लाल सैन, हनुमत भक्त पारस शर्मा, दिनेश कुमार ओझा, रेखा सोनी, उमा भट्ट, अंजना तिवारी, विनीता तापड़िया, बाबू सिंह चौहान, एवं भोमाराम जी के साथ ही संस्थान के अध्यक्ष शिव नुवाल, अमित काबरा, रिंकू आगाल, सुषमा समदानी, सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग के साथ रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की गई |


