Homeभीलवाड़ाकमजोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार को लेकर जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश

कमजोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सुधार को लेकर जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश

आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक क्लेम जनरेट कर आमजन को लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश, ई-केवाईसी कवरेज पर दिया विशेष जोर

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को आईएमए हॉल में जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति नहीं होने पर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति में आ रहे गेप के कारणों की पहचान कर त्वरित सुधार के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए।

जिला कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अस्पतालों में भर्ती मरीजों के अधिकाधिक क्लेम जनरेट कर आमजन को योजना का अधिकाधिक लाभ दिलाने, क्लेम रिजेक्शन कम करने तथा ई-केवाईसी कवरेज बढ़ाने, वय वंदन योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के पंजीकरण जैसे विषयों पर तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही निःशुल्क दवा व जांच योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, पूर्ण टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रमों, एनसीडी स्क्रीनिंग, बैंक डेटा सिडिंग एवं निक्षय पोषण योजना की प्रगति सुधारने के निर्देश चिकित्सकों को दिए।

बैठक से पूर्व संयुक्त निदेशक (जोन अजमेर) डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने भी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक आयुष्मान पैकेज बुक करने, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस मानकों) के अनुरूप जिले के अधिकाधिक चिकित्सा संस्थानों को प्रमाणित कराने, मेडलेपार में ऑनलाईन रिपोर्ट, परिवार नियोजन, आभा आईडी, पूर्ण टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण कवरेज पूर्ण करने एवं टीबी मुक्त भारत अभियान में लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने एएनएम, आशा एवं सीएचओ कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने स्लाइड शो के माध्यम से योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की।

इस अवसर पर बैठक में अति. सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, प्रभारी अधिकारी, जिला ड्रग वेयर हाउस डॉ. अशोक खटवानी, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, आरसीएचओ डॉ. अभिनव निर्वाण, उप जिला चिकित्सालयों के पीएमओ, समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों, समस्त बीपीओ तथा सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES