राजेश मिश्रा/
झालावाड़
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नए वर्ष पर लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने किए कामखेड़ा बालाजी के दर्शन
प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर नए वर्ष पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई नए वर्ष पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं रात्रि कालीन विश्राम की उचित व्यवस्था, की गई हे,
कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट मैनेजर मोहन शर्मा ने बताया कि नए वर्ष के शुभारंभ में हर वर्ष कामखेड़ा बालाजी धाम पर लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं सर्दी का समय होने के कारण दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट द्वारा हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है वही आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सा की व्यवस्था अग्निशमन की व्यवस्था व सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग पूर्ण जिम्मेदारी से अपने काम के लिए लगे हुए हैं
नव वर्ष के उपलक्ष में मंदिर पर ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश मीणा, उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर ,महामंत्री छीतरलाल मीणा, ट्रस्ट उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन , चंदालाल मीणा, रामलाल कलाल, रामगोपाल मीणा एवं समस्त ट्रस्ट कर्मचारी एवं आसपास के क्षेत्र वासियों का नए वर्ष पर कामखेड़ा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया