Homeभीलवाड़ाकमला विहार महिला मंडल ने निकाली गणगौर की सवारी

कमला विहार महिला मंडल ने निकाली गणगौर की सवारी

भीलवाड़ा ।  हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर कमला विहार की महिला मंडल ने गणगौर की सवारी निकाली।ढोल बाजे के साथ पूरे कमला विहार में गणगौर की सवारी का भ्रमण कराया और बैंड बाजे पर नाचते गाते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर सवारी का समापन किया।

गणगौर की सवारी में चंदा जागेटिया, कल्पना माहेश्वरी, विजया राठी, आशा मुंदड़ा, राधा तोतला, मोनिका गादिया, पूजा सोमानी, पार्वती पटवारी का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर सास बहू की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी प्रतियोगिता में सत्य प्रभा और आभा सोमानी की जोड़ी प्रथम रही| घूमर नृत्य में मीनल काबरा प्रथम रही|गणगौर की सवारी का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके और स्वल्पहार के द्वारा कमला विहार के निवासियों द्वारा स्वागत किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES