कमलेश सुथार हत्याकांड : आरोपी रणवीर सिंह कोर्ट में पेश, दो दिन के रिमांड पर भेजा
पुलिस ने कलेक्ट्रेट से कोर्ट तक कराई पैदल परेड
पुनीत चपलोत
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल । फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी कमलेश सुथार की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिसोदिया को मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को कलेक्ट्रेट से कोर्ट तक पैदल परेड कराई, जिससे मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।
हत्या की वारदात
शनिवार रात ओम नगर क्षेत्र में कमलेश सुथार की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से आरोपी रणवीर सिंह फरार था। सोमवार शाम को निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का बैकग्राउंड
पुलिस के अनुसार, रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिसोदिया मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिंगोली थाना क्षेत्र के टोकरा गांव का निवासी है। उसका परिवार करीब 25-30 वर्ष पहले भीलवाड़ा आकर बस गया था। वर्तमान में वह ओम नगर में रह रहा था और सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक एजेंसी में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था।
दोस्ती से दुश्मनी तक
जांच में सामने आया कि मृतक कमलेश और आरोपी रणवीर सिंह की 15-20 साल पुरानी दोस्ती थी। दोनों पूर्व में आजाद नगर क्षेत्र में पड़ोसी थे।
हत्या वाले दिन कमलेश अपने साथियों के साथ पिकनिक पर मेनाल गया था। उसी दौरान रणवीर ने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट और धमकियां पोस्ट करनी शुरू कर दीं।
कमलेश ने अपने दोस्त नारायण से रणवीर को समझाने के लिए कहा। नारायण ने कई बार फोन कर उसे रोका, लेकिन रणवीर लगातार कमेंट करता रहा। यहां तक कि कमलेश ने रणवीर की मां और मामा से भी उसे समझाने की गुजारिश की। इस बात से नाराज होकर रणवीर ने सोशल मीडिया पर ही कमलेश को घर आकर मारने की धमकी दी।
हत्या की रात
मेनाल से लौटने के बाद शनिवार देर रात कमलेश अपने दोस्तों के साथ रणवीर के घर ओम नगर गया, ताकि उसे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट हटाने और भविष्य में ऐसा न करने के लिए समझा सके। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और रणवीर ने धारदार हथियार से हमला कर कमलेश की हत्या कर दी।
आगे की कार्रवाई
सदर थाना पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि में आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार (वेपन रिकवरी) की जाएगी। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश और वजह की भी तफ्तीश कर रही है।