भीलवाड़ा । श्री वर्धमान श्रावक संघ कांचीपुरम के सहयोग से श्री आदिनाथ महिला मंडल कांचीपुरम के तत्वावधान में इस वर्ष वर्षीतप के तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम किया जाएगा.श्रावक संघ के अध्यक्ष निर्मल जैन एवं मंत्री राजेंद्र बिरानी ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला मंडल की बहने अपनी मेहनत से आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया कि जैन समाज में वर्षीतप का बड़ा महत्व है प्रतिवर्ष हजारों लोग पूरे साल भर उपवास की तपस्या करके अक्षय तृतीया के दिन इक्षु रस से पारणा करके अपने तप को संपूर्ण करते हैं
महिला मंडल की कमेटी मेंबर गुणमाला बोहरा ने बताया कि आज दिनाक 28 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात 9:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए 33 तपस्वी जो साल भर से उपवास की तपस्या कर रहे हैं उनका भव्य अभिनंदन समारोह कांचीपुरम कॉलोनी में आयोजित होगा। कार्यक्रम में शहर विधायक अशोक कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में होंगे। कमेटी मेंबर सुनीता पीपाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में श्वेतांबर स्थानक जैन समाज भीलवाड़ा के सभी महिला मंडलों की बहने भाग लेंगे तथा सभी को सकल जैन समाज महिला मंडल की यूनिफॉर्म वाली साड़ी* पहन कर आना अनिवार्य है हेमलता खेराडा ने बताया कि शार्प 9:00 बजे से 9:30 बजे तक तपसियों की चोबिसी का कार्यक्रम रहेगा 9:30 बजे सभी तपसियों की भव्य एंट्री होगी। वही निर्धारित समय पर आने वाली बहनों का लकी ड्रॉ निकालकर पारितोषिक दिया जाएगा। संजू छव्हाण ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों लड़कियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और भगवान आदिनाथ के जीवन से संबंधित कुछ प्रश्न भी पूछे जाएंगे।