सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) :- निकटवर्ती कांदा गांव में मोदड़ा माताजी मंदिर से गुरुवार रात्रि को एक व्यक्ति अनाज चुरा कर ले गया, इस संदर्भ में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने बताया कि पुजारी रामेश्वर भील ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी की 4 जुलाई शाम को मोदड़ा माताजी मंदिर पर पूजा अर्चना कर घर चलाया गया, जब दूसरे दिन सुबह मंदिर पहुंचा तो देखा की वहां रखे चार कटे अनाज के नहीं मिले, इस पर सत्यनारायण जाट को फोन करके बुलाया और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो उसमें रात्रि करीब 10:30 बजे दांथल निवासी विनोद पिता भेरु ढोली कार लेकर आया और कट्टों को कार में डालकर ले गया, इस संदर्भ में विनोद के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।