भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
सदर थाना क्षेत्र के कांदा में जमीनी विवाद के चलते थाने से घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्री पर गांव के दबंगों ने लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।हमले में गंभीर घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । आरोपितों ने एक दिन पहले भी पिता पुत्री पर हमला किया था,मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से आरोपितों ने पुनः पिता पुत्री पर हमला कर दिया । घायल भेरू लाल पिता मांगी लाल जाट उम्र 64 निवासी कांदा ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल में बताया कि मैने हमारे गांव कांदा के पूर्व सरपंच शिवराज जाट के खेत के पास करीब सवा नौ बीघा जमीन खरीदी दी थी,जिसका हमारे विवाद चल रहा है,मेरी इस जमीन को लेकर उन लोगों ने कोर्ट में केस भी किया था जो में जीत गया।फिर भी ये आरोपित मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते है । परसो रविवार को भी शिवराज ओर उसके परिवारवालों ने मेरे ओर मेरी बेटी के साथ मारपीट करी थी,जिसकी मैने सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी ,मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।में ओर मेरी बेटी सोनिया कल सोमवार रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच सदर थाने से अपने घर बाईक पर जा रहे थे इसी दौरान जैसे ही हम गांव में घुसे शिवराज जाट पिता भंवर जाट पूर्व सरपंच कांदा ने रास्ते में बैलगाड़ी रास्ते में लगाकर हमें रोका,और जैसे ही हम रुके शिवराज, श्याम लाल पिता रामेश्वर जाट, प्रभु जाट पिता भंवर जाट, समता जाट पत्नी सत्तू जाट,अम्बा लाल जाट पिता बालू जाट ,मुकेश जाट,राम लाल जाट,राजू जाट,केदार जाट सहित करीब 20 से 25 जनों ने मेरे ओर मेरी पुत्री पर लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया । घायल का कहना है कि सदर थाना पुलिस अगर पहले ही मेरी रिपोर्ट पर कार्यवाही कर देती तो वापस मेरे ओर मेरी बेटी पर यह हमला नहीं होता। हमले में घायल पिता पुत्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां सोनिया को प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई वही घायल भेरू लाल का ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।


