बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने विवादास्पद बयानोंको लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। राजनीति से लेकर इंटरनेशनल मुद्दों तक पर वो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। फिलहाल उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘तेजस’ फ्लॉप होने के कगार पर है और ऐसे में उनका मन परेशान चल रहा है। अपने मन को शांत करने के लिए वह द्वारिकाधीश पहुंची हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने भगवान के सामने पॉलिटिक्स में अपनी एंट्री को लेकर भी कई खुलासे किए हैं।
कगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं और साथ ही वीडियो भी दिखाया है. कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों. मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना. हरे कृष्णा.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस श्री कृष्ण के दर्शन करके उनका आशीर्वाद ले रही हैं. तस्वीरों में एक बार फिर उनका साड़ी में क्लासी लुक देखने को मिला. वहीं कृष्ण दर्शन के बाद कंगना रनौत ने किश्ती की सैर की. इस दौरान वो काफी गहरी सोच में डूबी हुई नजर आई. आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में, पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और प्रधानमंत्री को कृष्ण अवतार बताया है. अभिनेत्री ने आगे इस बयान के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरे ऐसा कहने की वजह यह है कि यह है कि वह इस देश के लिए है. जैसे एक अवतार होते हैं, वह हमारे लिए एक अवतार हैं. वह एक साधारण इंसान नहीं हैं, उनका जन्म जो है वो इस देश के उद्धार के लिए हुआ है.’
बस रील्स ही बनाया करो अब…
कंगना रनौत के पोस्ट के बाद तुरंत फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और वो सोशल मीडिया के यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं और एक यूजर ने लिखा- बस रील्स ही बनाया करो अब. फिल्म बनाना तुम्हारे बस की बात नहीं है. दूसरे ने लिखा- उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा है. वह डिप्रेशन में जा रही हैं, ये साफ दिख रहा है. एक ने लिखा, ‘इतने सारे लोगों के पैसे खाने के बाद मानसिक शांति मिलना जरूरी है. महाराजा जी ने आपकी फ्लॉप फिल्म #TejasMovie के लिए कुछ चमत्कार किया.’
क्या चुनाव लड़ेंगी कंगना
कंगना रनौत जब मंदिर पहुंची तो उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा इशारा किया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन कर खुद को बहुत लकी मान रही हैं. उन्होंने द्वारका नगरी को स्वर्ग बताया.