राजेश कोठारी
करेड़ा । थाना क्षेत्र के कान जी का खेड़ा चौराहे पर रविवार सुबह करीब 9.45 पर अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे अधेड़ पर करीब आधा दर्जन से अधिक कार सवार दबंगों ने कार में तोड़फोड़ कर,अधेड़ पर लाठियों, सरियों और धारदार हथियार से हमला कर दिया,हमले में घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल फ़जलुदीन पिता हनीफ खान पठान निवासी कान जी का खेड़ा ने बताया कि रविवार सुबह वह अपनी पत्नी समीम बानू के साथ अपने गांव से करेड़ा कार में सवार होकर जा रहा था इसी दौरान जैसे ही वह कान जी का खेड़ा चौराहे पर पहुंचा एक कार वाले ने उसकी कार के आगे कार लगाकर उसे रोका और जैसे ही वह रुका कार में से फजलुद्दीन पिता कमरुद्दीन,अकरम पिता फजलुद्दीन,फारूक पिता फजलुद्दीन, इकबाल पिता फजलुद्दीन,बिलाल पिता फजलुद्दीन,शरीफ पिता फजलुद्दीन, लड्डू पिता फजलुद्दीन ओर सहित दो तीन अन्य जने हाथो में लाठिया , सरिए और धारदार हथियार लेके उतरे और उतरते ही मेरी कार में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया,और फिर मुझे कार से नीचे उतार कर मेरे उपर जानलेवा हमला कर मेरे हाथ पैर तोड़ दिए।मेरी पत्नी बीच बचाव करने आई आरोपितों ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की।
वही घायल को इलाज के लिए पहले करेड़ा अस्पताल ले जाया गया,जहां से घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल अधेड़ का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
आपसी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया। विदित रहे कि 24 अक्टूबर को कांजी का खेड़ा गांव में दो पक्षों में चाकू बाजी हुई जिसमें अकरम खा घायल हो गया था इसी रंजिश के चलते रविवार को युवक पर जानलेवा हमला कर दिया ।