Homeभीलवाड़ाकानूनी सहायता के साथ तेज गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था भी...

कानूनी सहायता के साथ तेज गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था भी कर रही है कोटड़ी पुलिस

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी थाना पुलिस ने आगामी गर्मी के दिनों को देखते हुए राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की है, इस शीतल जल मन्दिर का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार भदौरिया ने किया, दरहसल कोटडी थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर एव दीवान अशोक सोनी ने आमजन को कानूनी सहायता देने के साथ ही आमजन एव राहगीरों को गर्मी में शीतल जल पिलाने पर विचार किया | थाना प्रभारी गुर्जर ने सोनी के इस प्रस्ताव के बाद कोटडी थाने के बाहर शीतल जल मन्दिर बनाया, जिसका शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार भदौरिया ने शीतल जल मन्दिर का उद्घाटन किया ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -