कड़ी सुरक्षा के बीच धूमधाम से कानपुर में आज निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी
– ईद मीलादुन्नबी) के मौके पर रोशनी के साथ सजावट और बनाया भव्य गेट
सुनील बाजपेई
कानपुर । स्मार्ट हलचल/हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश पर मनाए जाने वाले 12 रबी उल अव्वल (ईद मीलादुन्नबी) के मौके पर जश्न ए चिरागां के बाद आज सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस ए मोहम्मदी भी बड़ी धूमधाम से निकाला जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
ईद मीलादुन्नबी के लिए शहर की मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इलाकों को रंग-बिरंगी झालरों व भव्य गेट तैयार कर सजाया गया है।
इसी तरह से परेड, चमनगंज, जाजमऊ, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, जूही, रावतपुर, सुतरखाना, तलाक महल, बेकनगंज, कर्नलगंज समेत अनेक मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्रों में रोशनी के लिए भव्य सजावट की गई है।
इस पाक मौके पर परेड पर सजावट के साथ आधुनिक लाइटिंग गेट बनाए गए हैं। इसकी तैयारियां पिछले एक माह से चल रही थींI
इसी क्रम में बाबूपुरवा में विदेशी मस्जिदों के प्रतिरूप बनाए गए हैं। वहीं जूही लाल कॉलोनी में राजस्थानी महल बनाया गया है। सफेद रंग के बोर्ड पर विशेष कारीगरी की मदद से इसे भव्यता के साथ तैयार किया गया है। इसे व्हाइट हाउस नाम दिया गया है। इसकी ऊंचाई 65 फीट है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मो जाकिर, नग्गन, रहमान, नासिर हुसैन, दिलशाद, शानू, जाकिर हुसैन ने बताया कि 2 हजार पीस थर्माकोल से बनाने पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च हुए। बेकनगंज मार्केट, लाल कुआं, जाजमऊ चौराहा, तलाक महल और बाबूपुरवा मैं भी भव्य गेट बनाए गए हैं। यह सब स्थानीय हुनरमंदों जाकिर खान, नासिर हुसैन, इरफान शन्नू, सोनू सिद्दीकी, शाकिर हुसैन और इजहार बरकाती ने तैयार किया है।